Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Porn and lockdown

Porn Revenge and lockdown

Porn Revenge in lockdown   पिछले छह महीनों से Covid19 के कारण पूरी दुनिया में lockdowan चल रहा है, जिस कारण हर देश के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे है।फिर वह आर्थिक हो,मानसिक हो।    शुरुआत में जिस सख्ती से lockdowan को लागू किया गया उस का हमारे जीवन के ऊपर बहुत ही गहरा असर हुआ।क्योंकि हमें इसके पहले घर मे कैद रहने की आदत नही थी।यह हमारे लिये बहुत ही मुश्किलों भरा रहा। जिस तरह आर्थिक मुद्दा महत्वपूर्ण है उसी प्रकार हमारे मन के अंदर के बैचेनी से इन्सान की अवस्था बहुत ही बिकट हो गयी है। हाल ही पढने में आया कि   England  में   Revenge porn के शिकार होनेवालो कि संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल उसमें रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली।       Revenge porn क्या है? किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी से जुडी हुए रेकॉर्ड पल इस कहे वह बाते एक बन्द कमरे दोनो की बीच चलती है। वो भी दोनों की सहमति से परन्तु उसमे किसी एक पार्टनर ने बिना सहमति से उसे सोशल मीडिया पर ,ऑनलाइन  share करना उसे कहते है। यह वह videos होते है, ...