Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Elon musk

एलोन मस्क का सैटेलाइट इंटरनेट भारत मे कदम..

Hi .  दोस्तों 2022  तक दुनिया भर इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्राँति आनेवाली है,औऱ यह बदलाव एलोन मास्क की कंपनी स्टारलिंक से आएगी ।जो भारत के 65करोड़ इंटरनेट यूजर पर असर पड़ेगा। आज हम भारत मे एयरटेल जिओ,idea का नेटवर्क इस्तेमाल करते है  और अगर यह स्टारलिंक का सेटेलाइट नेटवर्क भारत मे आएगा तो इसका सीधा मुकाबला जिओ से होगा।इसका फायदा  हमे मिलेगा और इनकी बादशाहत खत्म होगीं ।स्टारलिंक internetकी स्पीड इनसे कही ज़्यादा और बिना रुकावट के मिलेंगी। स्टारलिंक की वेबसाइट पर आपको इंटरनेट सेवा के लिये Pre-Order के लिये कहा जा रहा हैं।इसमे आपको आप कैसे apply कर सकते इसके बारे में जानकारी दी गईं है।     Sateliite  Starlink   क्या है?   Tesla के सीईओ एलोन मस्क की एक spacexplorations company   हैं जिसे spaceX कहा जाता है इसके प्रमुख मिशन में एक Satellite   आधारित इंटरनेट सेवा हैं जिसे स्टारलिंक कहा जाता हैं। स्टारलिंक स्पेसएक्स की उपग्रह आधरित इंटरनेट सेवा है फिलहाल इसका परीक्षण जारी हैं।यह सबसे उच्च गति और कम समय ब्राड बैंड सेवा होंगी...