Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bollywood Singer

SP Balasubrahmanyam

               SP  Balasubrahmanym                         SP B alsubrahmanyam इनका पूरा नाम श्रीपति पण्डितराध्युल बालसुब्रमण्यम था। इन्हें  या बालू नाम से भी पुकारा जाता था। इनको छ बार सर्वश्रेष्ठ गायक के राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी मिला है। उनका जन्म  4जून 1946 में आंध्रप्रदेश के निलोर मुलपेट में हुआ था ।उनके पिता हरि कथा गायक हुआ करते थे। सुब्रह्मण्यम जी ने Engineering की पढ़ाई शुरुआत की थी लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण बीच मे ही उन्हें यह छोड़ना पड़ा,शायद उनके किस्मत उन्हें कही ओर बुला रही थी।  20 साल की उम्र उन्होंने उनकी मातृभाषा तेलगु में पहला गाना गाया था।उसके बाद पहला कन्नड़ सॉन्ग और बाद में तमिल में गाना गाने लगे। 90 के दशक में जब मैंने प्यार किया आयी तो सलमान खान के लिये यह आवाज़ बडी सूट हो गयी थी।। उन्हें सलमान खान की आवाज कहा जाता है। जिस तरह से अमिताभ को सुदेश भोसले की आवाज़,अमीर को उदित नारायण। उसी तरह सलमान और SPB   की जोड़ी...