NATIONAL NO BRA DAY आम तौर पर पूर्ण विश्व मे हर प्रकार के दिवस मनाया जाते हैं ,जिसका मक़सद होता है लोगों में जागरूकता निर्माण करना। उसी तरह दुनिया भर में No Bra Day भी मनाया जाता है।इसके पीछे उन लोगो का मानना है कि,स्तन कैंसर के बारे में महिलाओं में जागरूकता निर्माण करना। No BRA Day का इतिहास क्या है सन 2011 टोरोंटो की प्लास्टिक सर्जन डॉ मिशेल ब्राऊन द्वारा ब्रा डे की संकल्पना रखी गयी डॉ मिशेल स्तन कैंसर से उभरनेवाली समस्याओं के बारे महिलाओं को बताना चाहती थी। उसके बाद सोशल मीडिया में किसी गुमनाम व्यक्ति द्वारा इसकी शुरुआत की गई । 13 ऑक्टोम्बर यह एक सोशल मीडिया अभियान है जो कि महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करना। कही महिलाओं ने सालो पहले No BRA DAY भाग लेने के लिये हैश टैग # NoBra day का उपयोग किया जिनमें उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में अपने अनुभव शेयर किए उनका कहना था कि कोई भी मह...
Everything Everyone