फ़िलहाल अमेरिकी चुनाव हो रहे है जिसमे सबसे ज़्यादा चर्चा जो बाइडन के बारे हो रही जो अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे है, तो आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक दस बातें जानेगे। जो बाइडन ने सीनेट में 36 साल और ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के तौर पर आठ साल देश सेवा की। k 1.बचपन मे हकलाना - The independent के अनुसार जो बाइडन अपना बचपन फिलाडेल्फिया के स्कर्टन में बिताया जब वे दस साल के थे स्कूल में सारे दोस्त उन्हें हकलाने के कारण चिढ़ाते थे,जब वो अपना नाम बाइडन कहने में दिक्कतें थी जब कोशिश करते तो सब उनको buy buy कहकर पुकारा करते थे। 2.फुटबॉलर-जो बाइडन एक अच्छे फुटबॉलर भी थे,ये अर्कमेरी अकादमी में खेला करते।वह एक उत्कृष्ट रिसीवर के साथ बॉल पास करने में माहिर थे। 3 .जो बाइडन ने SYRACUSE 👆यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की और उस समय वियतनाम युद्ध के लिये तैयार हुए पर आस्थमा के कारण उनका चुनाव नही हुआ। 4. 77 वर्ष के जो बाइडन अपनी उम्र के कारण सबसे पुराने राष्ट्रपति होंगे।इस साल जनवरी में कहा था उनको एक उपाध्यक्ष चु...
Everything Everyone