Skip to main content

क्या आप जो बाइडन के बारे वो दस रोचक बातें जानते हैं.....

        



   फ़िलहाल अमेरिकी चुनाव हो रहे है जिसमे सबसे ज़्यादा चर्चा जो बाइडन के बारे हो रही जो अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे है, तो आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक दस बातें जानेगे। जो बाइडन ने सीनेट में 36 साल और ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के तौर पर आठ साल देश सेवा की।


k

1.बचपन मे हकलाना- The independent के अनुसार जो बाइडन अपना बचपन फिलाडेल्फिया के स्कर्टन में बिताया जब वे दस साल के थे स्कूल में सारे दोस्त उन्हें हकलाने के कारण चिढ़ाते थे,जब वो अपना नाम बाइडन कहने में दिक्कतें थी जब कोशिश करते तो सब उनको buy buy कहकर पुकारा करते थे।

2.फुटबॉलर-जो बाइडन एक अच्छे फुटबॉलर भी थे,ये अर्कमेरी अकादमी में खेला करते।वह एक उत्कृष्ट रिसीवर के साथ बॉल पास करने में माहिर थे।



3.जो बाइडन ने SYRACUSE 👆यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की और उस समय वियतनाम युद्ध के लिये तैयार हुए पर आस्थमा के कारण उनका चुनाव नही हुआ।

4. 77  वर्ष  के जो बाइडन अपनी उम्र के कारण सबसे पुराने राष्ट्रपति होंगे।इस साल जनवरी में कहा था उनको एक उपाध्यक्ष चुनना होगा जो अपनी उम्र के कारण तुरन्त व्हाइट हॉउस को अधिकार मिलेगें वे आगे कहते हैं कम से कम आठ महिलाओं और चार पाँच रंग के लोग इस पद के लिये क़ाबिल हैं जो मै एक बूढ़ा राष्ट्रपति रहूंगा।

  
FromWickepedia

5.परिवार में दुर्घटना- जो बाइडन ने 1972 में अपनी पहली पत्नी निलिया और बेटी नाओमी को एक कार दुर्घटना में खो दिया, उस कार में उनके दो बेटे beau और हंटर भी थे पर वो बच गए।उनके एक बेटे beau के ब्रेन कैंसर के कारण 2015 में मृत्यु हुई।👇

   Beau

    हंटर



6.जो बाइडन ने  1987  में भी राष्ट्रपति के  दौड़  में नाम था और 2008 में भी पर उनके खास दोस्त ओबामा👆 के कारण बाहर हुए ।वो पहले अफ्रीकन अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो साफ स्वछ प्रतिमा के हैं।


7. पसन्दीदा फ़िल्म जो बाइडन की 👆फेवरेट फ़िल्म ,  Chariots of Fire है  जो 2008 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था । वे आगे कहते है एक इंसान को सच्चाई के लिये अपने सिंद्धातों के प्रति समर्पित होना चाहिए, जो उसे असली हीरो बनाती हैं जो उसकी असली पहचान है।

8. Ice cream -उनको बहुत पसंद है वो कहते है मैं धूम्रपान और शराब नही पिता लेकिन बहुत सारी ice cream खा लेता हु वो भी जी भर के।

9. बाइडन ने अपनी पहली पत्नी  के लिये 1967में  एक कुत्ते का पीलू खरीदा जिसका नाम सीनेटर रखा ।उनके पास फिलहाल दो कुत्ते हैं जिसे चैंपियन और मेजर कहा जाता हैं। 2008में ये उन्होंने जर्मन शेपर्ड लिया फिर उससे मेजर का जन्म हुआ ।

10. 1977  में जो बाइडन ने जिल ट्रैसी जैकब से शादी की जो पेशे से शिक्षक थी।कहा जाता है कि इनके पास शादी के लिये पांच बार प्रस्ताव भेजा गया। 👇


   जो बाइडन ने अपने  प्रचार सभा मे कहते रहे कि, मुझे गर्व हैं कि मैं अपने आप को जिल बाइडन के पति के रूप में आपके सामने पेश करता हु ,जो आप अपने पसंदीदा शिक्षक के बारे सोचें जिसने  आपको स्वयं पर विश्वास करना सिखाया।👍

    Ref: the independent 

    From .link

https://www.google.com/amp/s/www.independent.co.uk/news/world/americas/us-election-2020/joe-biden-facts-profile-election-b1618611.html%3famp

Comments

Popular posts from this blog

इस दीवाली को अपने घर को नया रंग दो....

दीपावली को रोशनी का त्यौहार कहा जाता हैं तो हम घर को अलग अलग रोशनी से सजाने का काम करते है वैसे तो हम पहले से अकाश कंदील लगाते आ रहे हैं पर आज का ज़माना थोड़ा हटके है तो कुछ नया करते है दोस्तों इस साल दिवाली के अवसर आप लोग अपने घर को सजाने के बारे सोच रहे होंगे तो हम ऐसे ही कुछ नई चीज करते हैं जिससे हमारे पैसों और समय की बचत हो सकती। 1. Smart Led bulbs 👆       ये बल्ब आपके मोबाइल एप्प से जुड़े होते हैं, mi, फिल्पस, विप्रो,पैनासोनिक, इनके अलावा भी और बल्ब्स बाजार में उपलब्ध है इनकी कीमत 250 से 500 तक मिल सकते। 2 .Led Solar power strip light      इनको आप घर की छत के 👆ऊपर,गार्डन ,बालकनी लगा सकते,जहाँ पर धूप आती है, क्योंकी यह धूप में chrging होती है। 3.Alexa Smart color Led ☝strips     यह गूगल अस्सिन्ट्स से यूज़ करते हैं, यह थोडी महंगी मिलती पर इसमे अलग अलग रंगों में मज़ा आता है। 4. USB Led stripes 👆      यह आपके पावर बैंक से जुड़े रहते इनमे usb प्लग रहता है। 5.led projector lezar   इसके भी ऑप्शन बाजार में उपलब्ध हैं 6. Motion...

क्या आप दसवीं बारहवीं फेल है तो उनके लिये ये khabar....

  क्या आप दसवीं बारवीं फेल है तो यह आपके लिये ख़बर...........   हम में से ऐसे बहुत लोग होते जो पढना लिखना जानते,लेकिन उनके पास एक व्यासायिक डिग्री नही होती, आप लोग थोड़ा अपने आसपास गौर से देखिए सेल्समैन, या कोई भी छोटा मोटा मैकेनिक इन लोगों के पास बहुत सारी स्किल्स होती हैं। किंतु क्या होता हैं कि इनके पास डिग्री न होने के कारण पीछे रह जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिये महाराष्ट्र में Yashwantrao chavan open university Nasik में जो इनके लिये एक बेसिक कोर्स है जिसे Preparatory कहते हैं । यह कोर्स उन लोगों के लिये है ,जो आगे पढ़ना लिखना की ख्वाहिश रखते हैं, या वे दसवीं, बारहवीं, फेल है आठवीं, सातवीं फेल भी ऐसे लोग इस एग्जाम को पास करके सीध तौर पे B A में एडमिशन ले सकते हैं और अपनी B A , Commerce,Bsc की डिग्री ले सकते हैं। इसके लिये उम्र की कोई पाबंदी नही। बस इसके लिये आपको बस पढ़ना लिखना आना चाहिए औऱ आपके पास एक Age proof जैसे  leaving certificate, birth certificate होना आवश्यक है और आपकी उम्र 18 साल पूर्ण हो। आप इंग्लिश, मराठी,उर्दू, हिंदी भाषाओं मे...

13 october No BRA Day

     NATIONAL  NO BRA DAY      आम तौर पर पूर्ण विश्व मे हर प्रकार के दिवस मनाया जाते हैं ,जिसका मक़सद होता है लोगों में जागरूकता निर्माण करना। उसी तरह दुनिया भर में No Bra Day भी मनाया जाता है।इसके पीछे उन लोगो का मानना है कि,स्तन कैंसर के बारे में महिलाओं में जागरूकता निर्माण करना।     No BRA Day का इतिहास           क्या है     सन 2011  टोरोंटो की प्लास्टिक सर्जन डॉ मिशेल ब्राऊन द्वारा ब्रा डे की संकल्पना रखी गयी   डॉ मिशेल स्तन कैंसर से उभरनेवाली समस्याओं के बारे महिलाओं को बताना चाहती थी।    उसके बाद सोशल मीडिया में किसी गुमनाम व्यक्ति द्वारा इसकी शुरुआत की गई ।    13 ऑक्टोम्बर   यह एक सोशल मीडिया अभियान है जो कि महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करना। कही महिलाओं ने सालो पहले   No BRA DAY   भाग लेने के लिये हैश टैग # NoBra day का उपयोग किया जिनमें उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में अपने अनुभव शेयर किए उनका कहना था कि कोई भी मह...