फ़िलहाल अमेरिकी चुनाव हो रहे है जिसमे सबसे ज़्यादा चर्चा जो बाइडन के बारे हो रही जो अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे है, तो आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक दस बातें जानेगे। जो बाइडन ने सीनेट में 36 साल और ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के तौर पर आठ साल देश सेवा की।
1.बचपन मे हकलाना- The independent के अनुसार जो बाइडन अपना बचपन फिलाडेल्फिया के स्कर्टन में बिताया जब वे दस साल के थे स्कूल में सारे दोस्त उन्हें हकलाने के कारण चिढ़ाते थे,जब वो अपना नाम बाइडन कहने में दिक्कतें थी जब कोशिश करते तो सब उनको buy buy कहकर पुकारा करते थे।
2.फुटबॉलर-जो बाइडन एक अच्छे फुटबॉलर भी थे,ये अर्कमेरी अकादमी में खेला करते।वह एक उत्कृष्ट रिसीवर के साथ बॉल पास करने में माहिर थे।
3.जो बाइडन ने SYRACUSE 👆यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की और उस समय वियतनाम युद्ध के लिये तैयार हुए पर आस्थमा के कारण उनका चुनाव नही हुआ।
4. 77 वर्ष के जो बाइडन अपनी उम्र के कारण सबसे पुराने राष्ट्रपति होंगे।इस साल जनवरी में कहा था उनको एक उपाध्यक्ष चुनना होगा जो अपनी उम्र के कारण तुरन्त व्हाइट हॉउस को अधिकार मिलेगें वे आगे कहते हैं कम से कम आठ महिलाओं और चार पाँच रंग के लोग इस पद के लिये क़ाबिल हैं जो मै एक बूढ़ा राष्ट्रपति रहूंगा।
5.परिवार में दुर्घटना- जो बाइडन ने 1972 में अपनी पहली पत्नी निलिया और बेटी नाओमी को एक कार दुर्घटना में खो दिया, उस कार में उनके दो बेटे beau और हंटर भी थे पर वो बच गए।उनके एक बेटे beau के ब्रेन कैंसर के कारण 2015 में मृत्यु हुई।👇
Beauहंटर
6.जो बाइडन ने 1987 में भी राष्ट्रपति के दौड़ में नाम था और 2008 में भी पर उनके खास दोस्त ओबामा👆 के कारण बाहर हुए ।वो पहले अफ्रीकन अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो साफ स्वछ प्रतिमा के हैं।
7. पसन्दीदा फ़िल्म जो बाइडन की 👆फेवरेट फ़िल्म , Chariots of Fire है जो 2008 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था । वे आगे कहते है एक इंसान को सच्चाई के लिये अपने सिंद्धातों के प्रति समर्पित होना चाहिए, जो उसे असली हीरो बनाती हैं जो उसकी असली पहचान है।
8. Ice cream -उनको बहुत पसंद है वो कहते है मैं धूम्रपान और शराब नही पिता लेकिन बहुत सारी ice cream खा लेता हु वो भी जी भर के।
9. बाइडन ने अपनी पहली पत्नी के लिये 1967में एक कुत्ते का पीलू खरीदा जिसका नाम सीनेटर रखा ।उनके पास फिलहाल दो कुत्ते हैं जिसे चैंपियन और मेजर कहा जाता हैं। 2008में ये उन्होंने जर्मन शेपर्ड लिया फिर उससे मेजर का जन्म हुआ ।
10. 1977 में जो बाइडन ने जिल ट्रैसी जैकब से शादी की जो पेशे से शिक्षक थी।कहा जाता है कि इनके पास शादी के लिये पांच बार प्रस्ताव भेजा गया। 👇
जो बाइडन ने अपने प्रचार सभा मे कहते रहे कि, मुझे गर्व हैं कि मैं अपने आप को जिल बाइडन के पति के रूप में आपके सामने पेश करता हु ,जो आप अपने पसंदीदा शिक्षक के बारे सोचें जिसने आपको स्वयं पर विश्वास करना सिखाया।👍
Ref: the independent
From .linkhttps://www.google.com/amp/s/www.independent.co.uk/news/world/americas/us-election-2020/joe-biden-facts-profile-election-b1618611.html%3famp
Comments