Hi . दोस्तों 2022 तक दुनिया भर इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्राँति आनेवाली है,औऱ यह बदलाव एलोन मास्क की कंपनी स्टारलिंक से आएगी ।जो भारत के 65करोड़
इंटरनेट यूजर पर असर पड़ेगा।
आज हम भारत मे एयरटेल जिओ,idea का नेटवर्क इस्तेमाल करते है और अगर यह स्टारलिंक का सेटेलाइट नेटवर्क भारत मे आएगा तो इसका सीधा मुकाबला जिओ से होगा।इसका फायदा हमे मिलेगा और इनकी बादशाहत खत्म होगीं ।स्टारलिंक internetकी स्पीड इनसे कही ज़्यादा और बिना रुकावट के मिलेंगी।
स्टारलिंक की वेबसाइट पर आपको इंटरनेट सेवा के लिये Pre-Order के लिये कहा जा रहा हैं।इसमे आपको आप कैसे apply कर सकते इसके बारे में जानकारी दी गईं है।
Sateliite Starlink क्या है?
Teslaके सीईओ एलोन मस्क की एक spacexplorations company हैं जिसे spaceX कहा जाता है इसके प्रमुख मिशन में एक Satellite आधारित इंटरनेट सेवा हैं जिसे स्टारलिंक कहा जाता हैं। स्टारलिंक स्पेसएक्स की उपग्रह आधरित इंटरनेट सेवा है फिलहाल इसका परीक्षण जारी हैं।यह सबसे उच्च गति और कम समय ब्राड बैंड सेवा होंगी।
आवेदन कैसे करे ?
इसके लिए आपको स्टारलिंक की वेबसाइट https://www.starlink.com पर जाकर अपना ईमेल और उस क्षेत्र का पता डाले जंहा आप इंटरनेट सेवा चाहते हैं,जैसे अगर आप मुम्बई में रहते और वहाँ पर जिस जगह वो पता दर्ज करना है।
उसके बाद अपना नाम तथा $99(7200) ऑनलाइन पेमेंट करे।
कब मिलेगी इंटरनेट सेवा?
जानकारी देने के बाद एक संदेश मिलेगा। 2022 तक यह सर्विसेज मिल सकती।साइट यह बताती है कि सीमित स्थान उपलब्ध है जो पहले आएगा उसे मिलेंगी।
पैसे कितने लगेगें ?
इस सर्विस की pre booking के लिये आपको लगभग 7200 रुपये भरने होंगे जो पूरी तरह वापसी योग्य है स्टारलिंक का कहना है कि पैसे भरने के बाद भी आपको सेवा मिल सकती इसकी गारन्टी नही।
ऑनलाइन रिपोर्ट की माने तो अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया और मेक्सिको के देशों ग्राहक को स्टारलिंक किट मिला है, जिसमें एक राऊटर,एंटीना, माउंट और पॉवर सप्लाई केबल मिला है । 👇
तो देखते है, कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने ऑटोमोबाइल और अंतरिक्ष क्षेत्र में अपना कदम रखा है और इंटरनेटमें आने से क्या बदलाव Telecom क्षेत्र में होता हैं।
अगर जानकारी उपयुक्त लगी तो आगे शेयर ज़रूर करे और अपनी राय भी दे।
Reference:DNA, gadget now,news18,and online news.
Comments