Google Career Course Certificate
Source internet
अर्थात उसका लक्ष्य होता है रोज़गार पाना,मान लो लक्ष्य रोज़गार पाना ही तो दुनिया के किसी भी कोने से कम से कम चार साल लगा ने पड़ेगे।इसके लिए हम को पैसा, समय ,बडी बडी किताबों को रटना पड़ेगा या एक नामंकित कॉलेज में प्रवेश आदि इसके आपको बडी रकम खर्च करनी होगी यह आपको किसी से उधार भी लेनी पड सकती।
तो google आपको घर बैठकर सिर्फ 6 माह में पूरा करके Google Career Certificate के साथ आपको रोज़गार देने के दावा करता है।
आज corona जैसे महामारी से हम गुज़र रहे हैं उसे देखकर इसकी हमें आवश्यकता नज़र आती है, इसे हम Distance education कह सकते।लेकिन शायद कॉलेज जैसे जीवन मस्ती भर कर सकेगें?
Google career Certificates क्या हैं?
यह कोर्स उन लोगों को लिये रहेगा जो उन्हें मूलभूत कौशल सीखने में मददगार साबित होगा इसके साथ आपको रोज़गार खोजने में मदद करेगा।Google इस कोर्स सिर्फ़ 6 महिने पूरा कर सके इस तरह उसको design कर रहा है। जो आमतौर पर एक कॉलेज में डिग्री करने के बाद 4-5 साल के बाद मिलता है।
Google का कहना है के नए पाठ्यक्रम भर्ती के लिये समान(equivalent) होगा।
Google पाठ्यक्रम कैसा होगा
यह तीन क्षेत्र को सामने रख कर हार प्रकार से पेश करेगा वो कोर्स होंगे निम्नलिखित-
1 परियोजना प्रबंधक
2 डेटा विश्लेषक
3 ux designer
Technology के क्षेत्र औऱ यवसायिक Scott Galloway का कहना है --
"आजकल के हालात अपने क्षेत्र में एक ही डिग्री भरोसे टिके रहना मुश्किल है तो शायद इस माध्यम से एक नई कहानी की शुरुआत google की जा रही है जो 21 सदी में नौकरियों के लिये कर्मचारियों तैयार करेगी।
Google Career Certificate कैसे फायदा करेगा
Google का दावा है इन कोर्स में आवश्यक कौशल सिखाया जाएगा,इसके लिये आपको किसी डिग्री या अनुभव की जरूरत नही होगी ।हर एक कोर्स को गूगल के ही एक्सपर्ट जो अपने क्षेत्र में माहिर हैं वह उसे designe करेगे।
Fees क्या हो सकती हैै
फिलहाल तो इसकी बारे कोई जानकारी नही दी गयी। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है पारंपरिक यूनिवर्सिटी से कम होगी ।और उन्हें schlorship भी प्रदान की जा सकती है।
अंत मे
आज जिस प्रकारसे कोरोना के कारण पुरी दुनिया मे online कोर्स के द्वारा पाठ्यक्रम बनाने में जुटी हुई है।बहुत सारे कंपनीया अपने एम्प्लाइज को प्रोत्साहित के साथ नए न तरीके भी ओर बढ़ रही है।तो उसका फायदा ऐसे कोर्स हो सकता है। दूसरी बात आज आधी ज़्यादा दुनिया मे Google ही की मदद ली जाती है।
भारत जैसे देश मे इसका फायदा हो सकता।
Three idiots में अमीर खान कहते कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी कॉलेज की ज़रूरत नही है ,वह कही से भी ले सकतें शायद इस कोर्स से ।
आपको यह जानकारी हिंदी भाषा में देने का प्रयास किया आशा करता हु आपके ज्ञान में बढ़ोतरी करेगी।अगर यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करे like करे ,कमेन्ट अपनी राय दे।
धन्यवाद।
Reference: google website, tweeter.
Comments