हैल्लो दोस्तों अगर अपने हाल ही अपना व्हाट्सएप प्राइवेसी के कारणों से telegram पर स्विच किया है तो आप साइलेंट मेसेज फीचर के बारे नही जानते होंगे।
ये फीचर आपको किसी को भी अगर साइलेंट मैसेज भेजने हो तो उनके के लिए सामने वाले व्यक्ति को बिना डिस्टर्ब किये बगैर मैसेज सेंड करने की सुविधा टेलग्राम देता हैं। मतलब की उसको रिंगटोन सुनाई नही देता। इसमें आप रिमाइंडर भी सेट करके मैसेज भेज सकते।
बहुत ही दिलचस्प फीचर है ना ! तो आप इसे कैसे यूज़ करेंगे देखते हैं स्टेप by स्टेप्स
1.अपने टेलग्राम app open करे
2. किसी भी दोस्त की चैट Windo में Enter करे
3. type your message
4. अब send बटन को 3 सेकंड तक दबाकर रखे
5. यहां दो options मिलेगे Schedule message और send without sound फिर अपने सुविधा के अनुसार मेसज सेंड करे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आगे शेयर ज़रूर करे और bolgs को follow करे।
add.
Comments