कुछ महीनों से चीन औऱ भारत के बीच सीमा वाद चल रहा हैं। इसके बाद भारत सरकार ने बहुत सारे चीनी ऐप्प पर पांबदी लगाई है ,जिसमे टिकटोक ,पब्जी, जैसे मोस्ट पॉपुलर ऐप्प भी आ गए थे।
पब्जी गेम्स भारत सब से ज़्यादा ऑनलाइन खेल जाना वाला ऐप्प था ।लेकिन बाद में इसे बंद हो जाने के कारण युवाओं में अच्छी खासी नाराज़गी देखने को मिली थी।और वे एक नए गेम्स की तलाश में थे। इसी बात को कॅश करके भारत मे FAU-G नाम की घोषणा कुछ दिनों पहले हो हुई थी अब इस ऑनलाइन गेम्स के बारे घोषणा हुई।
26 ऑक्टोम्बर को लोकप्रिय युद्ध रॉयल खेल पब्जी का भारतीय विकल्प FAU-G को देश में लॉच किया गया । अक्षय कुमार ने इसका ट्रेलर जारी किया परंतु खेल की शुरुवात कब होगी इनकी जानकारी नहीं दी गई।
FAU-G का निर्माण बैंगलोर के Ncore Games मेअक्षय कुमार के सहयोग से किया गया।
Credit-twitter
एक मिनट के इस ट्रेलर में हमकों FAU-G की झलक दिखाई देती है जिनमें भारत और चीन के बीच गलवान घाटी की झड़प नज़र आती है।
Ncore co founder विशाल गोंडल ने कहा कि महीने के अंत तक ते उपलब्ध हो जाएगा। पब्जी के बंद होने के बाद इसे बनाने का काम शुरू हो गया था।
अब हमे यह देखना होगा कि नई पीढ़ी पर इसका और असर हो सकता है क्योंकि हम पब्जी इस लिये बैन के बाद खुशी जाहिर की थी । कि उनपर इसका बुरा असर हो रहा था,लेकिन फिर वही घूम फिर के वही आ गए।☝
अगर आपको यह जानकारी बढ़िया लगी तो आगे शेयर और blogs को Follow करे👏💁
Comments