Hi दोस्तों आज के ज़माने मे आप लोगों ने बहुत सारे बाइक के बारे जानते होंगे, लेेकिन 1980 और 1990 के दशक में या कहिय 90 के बाद एक मिड्ल क्लास फैमिली का सपना होता कि अपनी भी एक गाड़ी हो,इसी को ध्यान में रखते हुए हीरो होंडा ने अपनी Hero Honda cd100ss बाइक को लॉन्च किया था, शानदार लुक ,मजबूत बॉडी,सुपर माइलेज के साथ लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर लेती थी।यही वो बाइक थी जो भारत के लोगो मे बहुत धूम मचा रही थी,और लोगो ने भी ऐसे बहुत प्यार किया।हीरो हौंडा कंपनी को इसी बाइक एक विश्वासपूर्ण कंपनी का दर्जा प्राप्त कवक दिया।आज भी हीरो होंडा को आंख बन्द करके खरीद ले ते है।उस जमाने मे ग्रामीणों से लेकर शहरियो तक बाइक लोग इस्तेमाल करते थे। वैसे यह बाइक 1985 में ही लॉन्च हुई थी लेकिन इस को 1991 में अपडेट किया गया ।इसकी पूरी बॉडी लौह की तैयार की गई थी,जो इसे मज़बूती प्रदान करती थी।उस काल इसने बिक्री के मामले में और कमाई में रिकॉर्ड बनाया था।लगभग दो दशक तक य...
Everything Everyone