क्या आप दसवीं बारवीं फेल है तो यह आपके लिये ख़बर........... हम में से ऐसे बहुत लोग होते जो पढना लिखना जानते,लेकिन उनके पास एक व्यासायिक डिग्री नही होती, आप लोग थोड़ा अपने आसपास गौर से देखिए सेल्समैन, या कोई भी छोटा मोटा मैकेनिक इन लोगों के पास बहुत सारी स्किल्स होती हैं। किंतु क्या होता हैं कि इनके पास डिग्री न होने के कारण पीछे रह जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिये महाराष्ट्र में Yashwantrao chavan open university Nasik में जो इनके लिये एक बेसिक कोर्स है जिसे Preparatory कहते हैं । यह कोर्स उन लोगों के लिये है ,जो आगे पढ़ना लिखना की ख्वाहिश रखते हैं, या वे दसवीं, बारहवीं, फेल है आठवीं, सातवीं फेल भी ऐसे लोग इस एग्जाम को पास करके सीध तौर पे B A में एडमिशन ले सकते हैं और अपनी B A , Commerce,Bsc की डिग्री ले सकते हैं। इसके लिये उम्र की कोई पाबंदी नही। बस इसके लिये आपको बस पढ़ना लिखना आना चाहिए औऱ आपके पास एक Age proof जैसे leaving certificate, birth certificate होना आवश्यक है और आपकी उम्र 18 साल पूर्ण हो। आप इंग्लिश, मराठी,उर्दू, हिंदी भाषाओं मे...
Comments