Skip to main content

Classic bike a Hero honda cd100 ss





 Hi दोस्तों आज के ज़माने मे आप लोगों ने बहुत सारे बाइक के बारे जानते होंगे, 
लेेकिन 1980 और 1990 के दशक में या कहिय 90 के बाद एक मिड्ल क्लास फैमिली का सपना होता कि अपनी भी एक गाड़ी हो,इसी को ध्यान में रखते हुए हीरो होंडा ने अपनी Hero Honda cd100ss बाइक को लॉन्च किया था, शानदार लुक ,मजबूत बॉडी,सुपर माइलेज के साथ लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर लेती थी।यही वो बाइक थी जो भारत के लोगो मे बहुत धूम मचा रही थी,और लोगो ने भी ऐसे बहुत प्यार किया।हीरो हौंडा कंपनी को इसी बाइक एक विश्वासपूर्ण कंपनी का दर्जा प्राप्त कवक दिया।आज भी हीरो होंडा को आंख बन्द करके खरीद ले ते है।उस जमाने मे ग्रामीणों से लेकर शहरियो तक बाइक लोग इस्तेमाल करते थे।                                   
 वैसे यह बाइक 1985 में ही लॉन्च हुई थी लेकिन इस को1991 में अपडेट किया गया ।इसकी पूरी बॉडी लौह की तैयार की गई थी,जो इसे मज़बूती प्रदान करती थी।उस काल इसने बिक्री के मामले में और कमाई में  रिकॉर्ड बनाया था।लगभग दो दशक तक यह गाड़ी मार्किट चलती रही इसके बाद बहुत सारे नई गाड़िया बाजार में गयीं तो यह पीछे पड़ती गई। कम्पनी इसे दिसबर 2010में बनाना बन्द करने फैसला किया।   

उस जमाने मे सलमान खान इस बाइक की ऐड करते थे। जो कि युवाओ मैं बहुत पोपुलर थे।

तो दोस्तों मैं भी इसको पिछले 25 साल से चला रहा हु लेकिन आजतक  मुझे इसने कभी बीच रास्ते मे धोका नही दिया।आप 200km चलते रह फिर भी बाद में ना आपके शोल्डर में दर्द होगा ना हि कमर में यह इसकी खास बात है। अगर आपके पास भी ऎसी कोई bike है तो उसे share करे।

आशा करता हु यह जानकारी उपयुक्त लगी होगी, तो like करे share करे







आपको यह जानकारी अच्छी लगी।

Comments

Popular posts from this blog

मिर्ज़ापुर के सबसे मजेदार साइड ऐक्टर जिनके बारे हम को पता होना चाहिए .......

    मिर्ज़ापुर 1या 2 सीरीज़ में सब से खास बात क्या है? कि इसमें हर एक छोटे अभिनेता को एक अपनी पहचान बनाने का मौका दिया गया।वैसे हम बड़े हीरो को तो पहचान लेते हैं पर ये जो साइड ऐक्टर होते वो फ़िल्म को आगे ले जाते है और जिनके बगैर फ़िल्म पुुुरी हो ही नही सकती। भले उनका रोल 2-3 मिनेट का था लेकिन जो मिला  वे उस सीन को दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ गए। जैसे सबसे मजेदार 😆😆 bhos…wale चाचा ,आप इनको नही भूलेंगे👆 बाबर गुड्डू का दोस्त👇 मक़बूल 👆 ने भी पहले और दूसरे एपिसोड में बढ़िया काम किया वो ज़ादा बोलता नही फिर कालीन भैया के साथ अच्छा लगता। Zarina नेता की pA👆                 डॉक्टर  👈लाला इनके अलावा घर का नोकर, नोकरानी radika, कम्पुडर,चाय वाला लड़का,राधेश्याम ,और भी हैं।     रॉबिन priyanshu painyuli👇 Raja{nitin joshi}👇 ये मिर्ज़ापुर में ज़्यादा बात नही करता पर उसके साथ जब दर्दनाक हादसा किया जाता तब बहुत बुरा लगता है .....      ललित--      दिव्यांशु द्विवेदी -चाय वाला Radhya{ }Prashansa Sharma घर की...

क्या आप जो बाइडन के बारे वो दस रोचक बातें जानते हैं.....

             फ़िलहाल अमेरिकी चुनाव हो रहे है जिसमे सबसे ज़्यादा चर्चा जो बाइडन के बारे हो रही जो अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे है, तो आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक दस बातें जानेगे। जो बाइडन ने सीनेट में 36 साल और ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के तौर पर आठ साल देश सेवा की। k 1.बचपन मे हकलाना - The independent के अनुसार जो बाइडन अपना बचपन फिलाडेल्फिया के स्कर्टन में बिताया जब वे दस साल के थे स्कूल में सारे दोस्त उन्हें हकलाने के कारण चिढ़ाते थे,जब वो अपना नाम बाइडन कहने में दिक्कतें थी जब कोशिश करते तो सब उनको buy buy कहकर पुकारा करते थे। 2.फुटबॉलर-जो बाइडन एक अच्छे फुटबॉलर भी थे,ये अर्कमेरी अकादमी में खेला करते।वह एक उत्कृष्ट रिसीवर के साथ बॉल पास करने में माहिर थे। 3 .जो बाइडन ने SYRACUSE  👆यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की और उस समय वियतनाम युद्ध के लिये तैयार हुए पर आस्थमा के कारण उनका चुनाव नही हुआ। 4. 77  वर्ष  के जो बाइडन अपनी उम्र के कारण सबसे पुराने राष्ट्रपति होंगे।इस साल जनवरी में कहा था उनको एक उपाध्यक्ष चु...

Google Career Certificate Course Ever Rule the World?Info hindi

    Google Career Course     Certificate     Source internet Hallo,,दोस्तों अगर   आप आज के कोई भी कॉलेज में पढ़ाई करनेवाले छात्र से यह प्रश्न पूछते है कि आप कॉलेज में क्यू जाते है, तो क्या जवाब मिलता है,मैं एक बढिया सी नौकरी पाने के लिये या कहे अपने आप को उसके सक्षम बनाने के लिये। अर्थात उसका लक्ष्य होता है रोज़गार पाना,मान लो लक्ष्य रोज़गार पाना ही तो दुनिया के किसी भी कोने से कम से कम चार साल लगा ने पड़ेगे।इसके लिए हम को पैसा, समय ,बडी बडी किताबों को रटना पड़ेगा या एक नामंकित कॉलेज में प्रवेश आदि इसके आपको बडी रकम खर्च करनी होगी यह आपको किसी से उधार भी लेनी पड सकती।   तो google आपको घर बैठकर सिर्फ 6 माह में पूरा करके   Google Career  Certificate   के    साथ आपको रोज़गार देने के दावा करता है।  आज corona जैसे महामारी से हम गुज़र रहे हैं उसे देखकर इसकी हमें आवश्यकता नज़र आती है, इसे हम Distance education कह सकते।लेकिन शायद कॉलेज जैसे जीवन मस्ती भर कर सकेगें? Google   Googleके kent Walker. अमेरिका म...