Technology के क्षेत्र में दुनिया के 15 सबसे महत्वपूर्ण भारतीय व्यक्ति जिन्होंने भारत के साथ पूरी विश्व मे अपने देश का नाम रोशन किया है 1. सुंदर पिचाई,ceo alphabet भारत के मदुराई में 10 जून 1972इनका जन्म हुआ।और IIT खरगपुर से उन्होंने अपना बीटेक पूर्ण किया ,तथा ms स्टैनफोर्ड से और MBA व्हार्टन से किया । 2014 में वे गूगल के प्रमुख बने , 2019 में उनको गुगल का पैरेंट अल्फाबेट इंक का सीईओ बनाया गया।अपने 15 साल के करियर में कंपनी के प्रमुख व्यापार का नेतृत्व किया जिसमे एंड्रॉयड, क्रोमस, मैप्स आदि। 2. Satya Nadela,Ceo Microsoft ☝ हैदराबाद में जन्मे सत्य नडेला 2014में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में लिया गया था।इन्होंने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन मिल्वौकी से Ms और शिकागो से MBA किया। नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ 1992 मे विन्डोज़ nt ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलोपर के रूप शुरू किया था। 3.शांतनु नारायण ,सीईओ Adobe ...
Everything Everyone