Skip to main content

What is feedspot means





 Feedspot के founder anuj agarwal है

दोस्तों, हम सभी इंटरनेट पर अपनी पसंद के अलग सब्जेक्ट से जुड़े हुई जानकारी सर्च करते रहते चीज़े जैसे new,bollywood बातें,anyone इसके लिये आपको हर बार अलग से website पे जाना पड़ता है।जिसके कारण आपका बहूत सारा समय बर्बाद होता है। तो feedspot आपका वह समय और ऊर्जा बचाता है।
Feedspot आपको पसन्दीदा social media,youtube,news, blogs, को सीधे आपके खाते से जोड़ता है।आपको हर जगह जाकर जाँच करने की बजाय आप के लिये यह सुपर सरल बनाता है,जिसमें आपके समय मे बचत होती है।

जब भी आप google पे किसी किसी site पे जाते है तो आपने गौर किया होगा तो हमें पेज के अंत मे एक नारंगी रंग का बटन दिखता है,उसे RSS कहते है इसका काम होता है सारे चीज़ों को एक स्थान पर रखने की इजाज़त देना।    
 

feedspot  देश में चल रही बहुत सारी वेबसाइट को लोकप्रियता के आधार पर top100 लिस्ट जारी करता है जैसे कुछ दिनों पहले उन्होंने times of india को पहले नंबर पर जगह दी थी। ref.(dailyhunt.in 3 Jun2020)



  • feedspot के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट का प्रचार कर सकते ,अगर आप ब्लागर है,यूट्यूबर है तो feedspot आपके content को एक से लाखों लोगों में पहुंचा सकता है। लेकिन याद रहे इनके आप को fees देनी पड़ती है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करे likeकरे।



 

Comments

Popular posts from this blog

इस दीवाली को अपने घर को नया रंग दो....

दीपावली को रोशनी का त्यौहार कहा जाता हैं तो हम घर को अलग अलग रोशनी से सजाने का काम करते है वैसे तो हम पहले से अकाश कंदील लगाते आ रहे हैं पर आज का ज़माना थोड़ा हटके है तो कुछ नया करते है दोस्तों इस साल दिवाली के अवसर आप लोग अपने घर को सजाने के बारे सोच रहे होंगे तो हम ऐसे ही कुछ नई चीज करते हैं जिससे हमारे पैसों और समय की बचत हो सकती। 1. Smart Led bulbs 👆       ये बल्ब आपके मोबाइल एप्प से जुड़े होते हैं, mi, फिल्पस, विप्रो,पैनासोनिक, इनके अलावा भी और बल्ब्स बाजार में उपलब्ध है इनकी कीमत 250 से 500 तक मिल सकते। 2 .Led Solar power strip light      इनको आप घर की छत के 👆ऊपर,गार्डन ,बालकनी लगा सकते,जहाँ पर धूप आती है, क्योंकी यह धूप में chrging होती है। 3.Alexa Smart color Led ☝strips     यह गूगल अस्सिन्ट्स से यूज़ करते हैं, यह थोडी महंगी मिलती पर इसमे अलग अलग रंगों में मज़ा आता है। 4. USB Led stripes 👆      यह आपके पावर बैंक से जुड़े रहते इनमे usb प्लग रहता है। 5.led projector lezar   इसके भी ऑप्शन बाजार में उपलब्ध हैं 6. Motion...

मिर्ज़ापुर के सबसे मजेदार साइड ऐक्टर जिनके बारे हम को पता होना चाहिए .......

    मिर्ज़ापुर 1या 2 सीरीज़ में सब से खास बात क्या है? कि इसमें हर एक छोटे अभिनेता को एक अपनी पहचान बनाने का मौका दिया गया।वैसे हम बड़े हीरो को तो पहचान लेते हैं पर ये जो साइड ऐक्टर होते वो फ़िल्म को आगे ले जाते है और जिनके बगैर फ़िल्म पुुुरी हो ही नही सकती। भले उनका रोल 2-3 मिनेट का था लेकिन जो मिला  वे उस सीन को दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ गए। जैसे सबसे मजेदार 😆😆 bhos…wale चाचा ,आप इनको नही भूलेंगे👆 बाबर गुड्डू का दोस्त👇 मक़बूल 👆 ने भी पहले और दूसरे एपिसोड में बढ़िया काम किया वो ज़ादा बोलता नही फिर कालीन भैया के साथ अच्छा लगता। Zarina नेता की pA👆                 डॉक्टर  👈लाला इनके अलावा घर का नोकर, नोकरानी radika, कम्पुडर,चाय वाला लड़का,राधेश्याम ,और भी हैं।     रॉबिन priyanshu painyuli👇 Raja{nitin joshi}👇 ये मिर्ज़ापुर में ज़्यादा बात नही करता पर उसके साथ जब दर्दनाक हादसा किया जाता तब बहुत बुरा लगता है .....      ललित--      दिव्यांशु द्विवेदी -चाय वाला Radhya{ }Prashansa Sharma घर की...

क्या आप जो बाइडन के बारे वो दस रोचक बातें जानते हैं.....

             फ़िलहाल अमेरिकी चुनाव हो रहे है जिसमे सबसे ज़्यादा चर्चा जो बाइडन के बारे हो रही जो अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे है, तो आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक दस बातें जानेगे। जो बाइडन ने सीनेट में 36 साल और ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के तौर पर आठ साल देश सेवा की। k 1.बचपन मे हकलाना - The independent के अनुसार जो बाइडन अपना बचपन फिलाडेल्फिया के स्कर्टन में बिताया जब वे दस साल के थे स्कूल में सारे दोस्त उन्हें हकलाने के कारण चिढ़ाते थे,जब वो अपना नाम बाइडन कहने में दिक्कतें थी जब कोशिश करते तो सब उनको buy buy कहकर पुकारा करते थे। 2.फुटबॉलर-जो बाइडन एक अच्छे फुटबॉलर भी थे,ये अर्कमेरी अकादमी में खेला करते।वह एक उत्कृष्ट रिसीवर के साथ बॉल पास करने में माहिर थे। 3 .जो बाइडन ने SYRACUSE  👆यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की और उस समय वियतनाम युद्ध के लिये तैयार हुए पर आस्थमा के कारण उनका चुनाव नही हुआ। 4. 77  वर्ष  के जो बाइडन अपनी उम्र के कारण सबसे पुराने राष्ट्रपति होंगे।इस साल जनवरी में कहा था उनको एक उपाध्यक्ष चु...