जब से चीनी ऐप्प भारत सरकार ने बंद किये तब से सभी को भारतीय ब्राउज़र इस्तेमाल करना पड़ रहा है।अगर सर्च ब्राउज़र की बात करे चीनी ऐप्प uc browser बहुत ही प्रसिद्ध हुआ करता था ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए Reliance jio ने एक मेड इन इंडिया ब्राउज़र लॉन्च Jiopages नाम का। कंपनी का दावा है कि यह ऐप्प पूर्ण रूप से डेटा गोपनीयता पर काम करेगा और यूज़र्स की privacy पर पूर्ण नियंत्रण रखेगा।
jiopages अन्य ऍप के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है। दूसरो की तुलना में इसका निर्माण शक्तिशाली कोरलियम ब्लिंक इंजन पर किया गया है, जो तेज इंजन माइग्रेशन के माध्यम से बेहतरीन ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करता है।
इसके अलावा ऐप्प में डार्क मोड ,थीम, incognito mode दिया जायेगा, सभी आठ भारतीयों भाषाओं में उपलब्ध कार्य करेगा।
आप इसे गूगल प्ले स्टोर से dowanload कर सकते।
Download JioPages now :
https://tiny.cc/85z94y
Comments