MICROMAX MOBILE NEW MAKEOVER
आप सभी ने Micromax mobile का नाम तो सुना होगा ।एक समय मे ये मोबाइल भारत के बाज़ार में बहुत चला और देश मेे नम्बर एक पे रहा लेकिन चीन के मोबाइल कंपनियों हमारे बाजार पर हावी हो गये और ये कुछ उनके मुकाबले पीछे होता गया लेकिन अब एक नए अंदाज और रुप मे आने को तैयार हो गया।
अगर आप एक चीनी मोबाईल इस्तेमाल नही करना चाहते और आपको एक भारतीय मोबाइल होना तो यह अवसर Micromax mobile होगा।
Micromax mobile एक बेहतरीन बैटरी लाइफ,ड्यूल सिम्स उत्कृष्ट गेमिंग कीपैड ,टैबलेट के कारण प्रसिद्ध माना जाता है।
Micromax mobile नये ब्रांड के साथ अपने मोबाइल भारत मे उतारने जा रहा है ।इसका नया नाम होगा In. यह Micromax mobile in ब्रांड के नाम से आपके नज़दीकी स्टोर पर आने वाले हैं। यह पूर्ण रूप से भारतिय ब्रांड होगा जो मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्रोत्साहित करेगा । Micromax mobile जो मोबाइल पेश करेगा वह ' In'
इस नाम से होगा जिसका अर्थ होगा india.
यह कंपनी का नया रूप और लोगो होगा जो इसमे 500 करोड़ निवेश करेगा जो नए उत्पादन में ground up बनाने में कारगर साबित होगा ।
Micromax के co फाउंडर राहुल शर्मा इस बारे अधिक जानकारी देते हुए कहते -हमे बहुत ही खुशी है कि अपने sub brand के साथ भारतीय बाजार में वापसी कर रहे है, जब हमारे मन इंडिया शब्द आता है तो हमारी जिम्मेदारी उन अरबों लोगों की उम्मीद बनती है।हमें गर्व है और हमारा प्रयास होगा कि भारत को विश्व स्तर पर स्मार्टफोन मोबाइल के नक्शे पर स्थापित करना और वह हमारा नया ब्रांड in करेगा ।
इसके आगे वे कहते है दुनिया मे शीर्ष पांच स्थानों में मोबाईल गैमिंग में भारत पांच नम्बर पर हैं इस ब्रांड के साथ हम वह विकल्प देगे।
उन्होंने tweeter पर एक भावुक वीडियो भी शेयर किया Micromax की वापसी की घोषणा करते हुए यह भारत में निर्माण करना ही देशभक्ति का कार्य होगा,और यह विदेशी कंपनी को टक्कर देगा।
नए फोन 5000 से लेकर 25000 तक क़ीमत में मिलेंगे। 3 नवंबर से बाज़ार में उपलब्ध हो जाएंगे। ये सारे ब्रांड बिलकुल न्यू फीचर्स के साथ in लाइनअप में उपलब्ध होंगे ।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे आगे शेयर करे ।
Comments
My first android phone was Micromax Canvas Colors.
I will be the 1st buyer of "in" brand...
Wish you the best. Lets make Bharat a 5 trillion economy.