हमने 2020 में देखा कि कई मोबाईल फोन लॉन्च कर दिये गए पर covid19 के कारण पर कुछ स्मार्टफोन रद्द भी कर दिया गये थे । आगामी दिनो में 2021 में कई ऐसे स्मार्टफोन आ रहे है जो 5Gसे भरपूर होंगे।
तो आज हम ऐसे कुछ बजट और नए फीचर्स के मोबाइल की जानकारी लेगे।
2020 में दीपावली के पहले Redmi note 10Pro आनेवाला हैं।
750 processor के साथ 108 मेगा पिक्सेल प्राइमरी सेंसर 4800 mAH बैटरी 33w फ़ास्ट चार्जिंग होगा।
Storage and Ram.- 8GB+128GB
खबरों के अनुसार इसे 10 वेरिएंट में लॉच किया जाएगा जिसमें मीडिया टेक dimensity में आयेगा।इसके अलावा 32mp फ्रण्ट कैमरा होगा।इसकी कीमत 18000 के आसपास हो सकती।
अगला मोबाइल है
Realme X60 Pro 5G
भारतीय बाज़ार की एक और अग्रसर स्मार्टफोन कंपनी relme है जो एक ब्रांड है जो xiaomi,oppo, Motorola, Samsung, vivo इनके मुकाबले बजट और midrange के मोबाइल को बेचने में कामयाब रहा। इस Realme X60 5G Pro 6.6 इंच ips display के साथ आ रहा है, जो 1080*2400 pixels के resulation की पेशकश करता हैं।
कैमरे 64+16+12 mp होगा ,बैटरी 4500 होंगी ,765 प्रोसेसर रहेगा। इसकी कीमत अनुमानित 29000 हो सकती। blue, white, Green color में उपलब्ध होगा। यह मोबाइल relme X50 5G का अगला वर्ज़न हैं। 8Gb Ram में आएगा।
POCO X4, POCO X4 PRO
next generation poco x 4 में कैमरे के रूप में 108 mp सेंसर आ सकता है ।आगामी पोको x 4 में हार्डवेयर कैमरा डिस्प्ले में बड़े बदलाव हो सकते।
कैमरा 64+13+2+2 front camera 20mp
Processor -snapdrogon732g
Ram 6/8GB
यह अगले मार्च 2021तक बाज़ार में उतर सकता। इसकी कीमत 20000 के अंदर हो सकती।
Samsung Galaxys30, Galaxy s30+, Galaxy s30 ultra
आज सबसे ज्यादा जिसका मोबाईल इंतजार हो रहा वह Samsung s30 ।2021 में यह मोबाईल s30 सीरीज़ में तीन मोबाइलों को लॉन्च करेगा। इनमे 108 mp सेंसर कैमरा होगा।ये 875 स्नैपड्रैगन से चलेगा जिसमे hd डिस्प्ले और AMOLED पैनल होंगे। इसका Ram 12gb हो सकता।जनवरी 2021 में यह बाजार में आ सकता है। कीमत 70000 के आसपास हो सकती।
इनके अलावा और भी most awaited mobile हैं जैसे--
Mi 11,Mi 11 Pro
Redmi k40
Oppo find x3,opp reno4
Google pixel 6 ,pixel 5a 4g
OnePlus 9,9Pro
अगर आप भी आजकल जो ऑफर
आ रही और एक नया मोबाइल लेने की सोच रहे तो कुछ दिन रुक जाए क्योंकि अभी जो मोबाइल उपलब्ध उनसे कही ज़्यादा एडवांस फीचर्स के साथ इसी कीमत आपको ये मिल सकते।
इस ब्लॉग की जानकारी अच्छी लगी तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे औऱ आगे शेयर करे।
Comments