कुछ महीनों से चीन औऱ भारत के बीच सीमा वाद चल रहा हैं। इसके बाद भारत सरकार ने बहुत सारे चीनी ऐप्प पर पांबदी लगाई है ,जिसमे टिकटोक ,पब्जी, जैसे मोस्ट पॉपुलर ऐप्प भी आ गए थे। पब्जी गेम्स भारत सब से ज़्यादा ऑनलाइन खेल जाना वाला ऐप्प था ।लेकिन बाद में इसे बंद हो जाने के कारण युवाओं में अच्छी खासी नाराज़गी देखने को मिली थी।और वे एक नए गेम्स की तलाश में थे। इसी बात को कॅश करके भारत मे FAU-G नाम की घोषणा कुछ दिनों पहले हो हुई थी अब इस ऑनलाइन गेम्स के बारे घोषणा हुई। 26 ऑक्टोम्बर को लोकप्रिय युद्ध रॉयल खेल पब्जी का भारतीय विकल्प FAU- G को देश में लॉच किया गया । अक्षय कुमार ने इसका ट्रेलर जारी किया परंतु खेल की शुरुवात कब होगी इनकी जानकारी नहीं दी गई। FAU-G का निर्माण बैंगलोर के Ncore Games मेअक्षय कुमार के सहयोग से किया गया। Credit-twitter एक मिनट के इस ट्रेलर मे...
Everything Everyone