हमने 2020 में देखा कि कई मोबाईल फोन लॉन्च कर दिये गए पर covid19 के कारण पर कुछ स्मार्टफोन रद्द भी कर दिया गये थे । आगामी दिनो में 2021 में कई ऐसे स्मार्टफोन आ रहे है जो 5Gसे भरपूर होंगे। तो आज हम ऐसे कुछ बजट और नए फीचर्स के मोबाइल की जानकारी लेगे। 2020 में दीपावली के पहले Redmi note 10Pro आनेवाला हैं। 750 processor के साथ 108 मेगा पिक्सेल प्राइमरी सेंसर 4800 mAH बैटरी 33w फ़ास्ट चार्जिंग होगा। Storage and Ram .- 8GB+128GB खबरों के अनुसार इसे 10 वेरिएंट में लॉच किया जाएगा जिसमें मीडिया टेक dimensity में आयेगा।इसके अलावा 32mp फ्रण्ट कैमरा होगा।इसकी कीमत 18000 के आसपास हो सकती। अगला मोबाइल है Realme X60 Pro 5G भारतीय बाज़ार की एक और अग्रसर स्मार्टफोन कंपनी relme है जो एक ब्रांड है जो xiaomi,oppo, Motorola, Samsung, vivo इनके मुकाबले बजट और midrange के मोबाइल को बेचने में कामयाब रहा। इस Realme X60 5G Pro 6.6 इंच ips display के...
Everything Everyone